Bollywood के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान महीनो इंतजार के बाद अब सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी हैं जी हां आज यानी 25 जनवरी को सिनेमा घरों में पठान ने दस्तक दे दी हैं
आपको बता दे रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान के पहले दिन के लिए लगभग 5 लाख 56 हजार के टिकट बिके हैं। तो वहीं फिल्म पठान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने रही हैं खबर हैं की फिल्म पठान सिनेमा में रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं।
इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी हैं यश राज ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “सबसे बड़े एक्शन के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र निवेदन है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें। पठान का अनुभव केवल सिनेमाघरों में करें।”
इसके अलावा मेकर्स ने एक ईमेल आईडी भी ट्वीट में शेयर की है, जिस पर पाइरेसी की शिकायत की जा सकती है।