SS राजामौली की बेहतरीन फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू- नाटू’ ने 95वें एकेडमी पुरस्कारों में इतिहास रच दिया है। इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।
इस गाने को MM कीरावनी ने लिखा है। इससे पहले गाने के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर 2023 के मंच पर इस गाने पर परफॉर्म किया था।
जहां दर्शकों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। जबकि इस साल की शुरुआत में ही नाटू -नाटू’ सॉन्ग ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था।
ये अवॉर्ड जीतने वाला भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का पहला सॉन्ग बना था।