चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है,वहीं मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया जा रहा है। मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि शीतकाल के दौरान चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते हैं। कपाट बंद रहने के दौरान यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होती है, लेकिन कपाट खुलने की तैयारी को लेकर गश्ती दल रुद्रनाथ गया था।
दल जब वहाँ पहुँचा तो क्या देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है।शीतकाल के दौरान मंदिर तक पहुंचने और ताले टूटने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि नियम के मुताबिक शीतकाल में यहां कोई नहीं जा सकता है, फिर यह घटना कैसे हुई? प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही हैं।