इस वक्त हर तरफ इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि लोगो को स्वेटर और कोट पहनने के बावजूद भी राहत नही मिल रही, सोचिए जिन जगहों पर फिलहाल बर्फ पड़ रही हैं
वहां के हालात तो और भी ज्यादा खराब होंगे। जर्मनी के जाने माने फुटबॉलर आंद्रे स्करल की विडियोज और फोटोस जमकर वायरल हो रहे है जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं
आंद्रे ने पहाड़ चढ़ते वक्त केवल अपना आधा शरीर ढंका हुआ हैं वह बूट्स, शॉर्ट्स, दस्ताने और टोपी पहने दिख रहे हैं उन्होंने कोई शर्ट और कोट नहीं पहना हुआ है दरअसल ये टास्क पूरा कर रहे हैं।
आंद्रे ने -19 डिग्री के तापमान पर चढ़ाई की, जहां जमकर बर्फबारी हो रही है ये ट्रैक उस चैलेंज से जुड़ा है जिसे मोटिवेशनल स्पीकर और एथलीट विम हॉफ ने शुरू किया था
अब आंद्रे ने कहा है कि यह ट्रैक उनके जीवन का अब तक का सबसे मुश्किल टास्क था। आंद्रे ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज को लेकर जानकारी दी हैं