टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया और इस मैच में कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि टीम इंडिया फाइट कर रही है।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन वो जीत के लिए काफी नही थे। भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे।
लेकिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। टीम इंडिया को आखिर इस मैच में हार क्यों मिली आइए आपको इसका कारण बताते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली ने 50 रन और हार्दिक पांड्या ने 63 रनों की बहुत अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से जिस तेज गति से रन बनने चाहिए थे वो नहीं हुआ।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी में गेयर जरूर बदला, लेकिन इसकी जरूरत कुछ पहले ही थी। जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन था।
यानी तेज गति से रन नहीं बनाना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा। और इसका मुख्य कारण टीम इंडिया के ओपनर्स थे। दरअसल रोहित शर्मा और केएल राहुल इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान रन नही बना पाए।
एडिलेड की शानदार बैटिंग पिच पर भी इन दोनो से रन नही बने जिससे टीम इंडिया को धीमी शुरुवात मिली। यहां पर एक सवाल ये भी उठता है कि इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेल रही थी लेकिन वो रवैया वर्ल्ड कप में बदल क्यों गया?
तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड में ना तो स्पिनर प्रभावी दिखे और ना ही तेज गेंदबाज।
यही नहीं कोई भी गेंदबाज इस मैच में विकेट नहीं ले पाया और जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाया।
अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने सिर्फ 7.50 की इकानामी रेट से रन दिए जबकि भुवी ने 12.50, शमी ने 13.00, अश्विन ने 13.50 और हार्दिक पांड्या ने 11.30 की औसत से रन लुटाए।
भले ही भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में उतने रन नही बनाए लेकिन 170 रन क्या ये इतने भी रन नही थे कि गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए।
लेकिन एक सच ये भी है कि भारतीय टीम इसी कॉम्बिनेशन के साथ इस वर्ल्ड कप में अच्छा कर रही थी और जब अहम मुकाबला आया तो सभी खिलाड़ी बड़े मैच के दबाव को झेल नहीं पाए।
टीम इंडिया की हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया बल्लेबाज प्रेशर नहीं झेल पाए।
उन्होंने आगे कहा कि अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टी 20 क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए। ताकि नए और खिलाड़ियों को मौका मिले।
तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की हार के बाद तंज कसा है। उन्होंने ने कहा है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने लायक ही नहीं थी। तो वहीं शोएब ने टीम के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए हैं।