जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो पर आज सुबह हमला हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री चुनावी कैंपेन के लिए भाषण दे रहे थे जिसके दौरान उन्हें गोली मारी गई। जापानी मीडिया के मुताबिक शिंजो आबे के दिल ने काम करना बंद कर दिया है। आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है।

खबरों की माने तो शिंजो आबे को गोली लगने के बाद दिल का दौरा भी पड़ा है।जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंजो आबे पर हुए इस हमले पर दुःख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा हमले से दुःखी हूं। मेरी दुआएं आबे और उनके परिवार के साथ हैं।
पुलिस ने मौके पर ही 42 साल के हमलावर तेत्सुया यामागामी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है।