बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की गई है।
फैशन डिजाइनर का नाम इस केस में कैसे आया और किसने दर्ज कराई यह शिकायत।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान यानी शाहरुख खान को हर कोई जानता है।
दुनिया की आधे से ज्यादा लड़कियां उनके रोमांटिक अंदाज की दीवानी हैं।
लेकिन वह सिर्फ एक ही लड़की पर अपनी जान छिड़कते हैं जिनका नाम गौरी खान है।
गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइन हैं। आपको बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान की लव मैरिज हुई थी।
हाल ही में गौरी खान पर एक कानूनी कार्रवाई की गई है। इसमें गौरी खान ही नहीं बल्कि 2 अन्य लोग भी शामिल हैं।
उनके नाम से लखनऊ में FIR की खबरें काफी तेजी से फैल रहीं हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीसी की धारा 409 के तहत उन पर केस लगा है।

क्या हैं मामला
मामले की बात करें तो मुंबई में रहने वाले जसवंत शाह ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट लिमिटेड के तहत लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक फ्लैट खरीदा था।
ये फ्लैट उन्हें दिया जाना था लेकिन शख्स को बाद में पता चला कि उनका ये फ्लैट किसी और को दे दिया गया है।
शख्स का ऐसा दावा है कि उसने फ्लैट के पैसे तो पूरे दे दिए लेकिन इसके बाद भी उन्हें तय वक्त पर फ्लैट नहीं दिया गया।
जसवंत ने इसके लिए कुल 86 लाख रुपये दिए थे।
मामले में क्यों आया गौरी खान का नाम?
उस शख्स का ऐसा मानना है कि उन्होंने इस बात से प्रभावित होकर ही तुलसियानी कंस्ट्रक्शन्स से फ्लैट खरीदा था।
क्योंकि इसकी ब्रांड एम्बेसडर गौरी खान थी। इस वजह से गौरी खान का नाम भी इस मामले में आ गया है।
गौरी के अलावा इस मामले में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के प्रमुख निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और साथी निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है।
जसवंत शाह का आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई।
कंपनी ने वादा किया था कि अक्टूबर 2016 में वह फ्लैट का कब्जा उन्हें दे देगी।
लेकिन तय समय पर कब्जा न मिलने पर कंपनी ने बतौर हरजाना 22.70 लाख रुपये दिए और छह माह में कब्जा देने का भरोसा दिया।
कंपनी ने दावा किया कि ऐसा न होने पर वह ब्याज के साथ पैसा लौटा देगी।
इसी बीच पीड़ित को पता चला कि कंपनी ने उनके फ्लैट को किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू सेल कर बेच दिया है।
इसके बाद जसवंत ने बिल्डर्स के खिलाफ एक्शन लिया और गौरी को भी उसमें शामिल कर लिया।