विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फिल्म खुदा हाफिज अपने सीक्वल खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्निपरीक्षा के साथ लौट आई है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू की गई है, जहां पहली खत्म हुई थी। फिल्म में शीबा चड्ढा लखनऊ की बाहुबली ठाकुर जी के रोल में हैं, जिनकी एक्टिंग काफी अच्छी है। फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है और सस्पेंस हैं, लेकिन इन सबके बावजूद इसकी ओवरऑल कहानी काफी बोरिंग है।
सलमान खान की फिल्म से निकाले जाने पर शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी और दिया मुंह तोड़ जवाब
शहनाज गिल काफी बेताब हैं की लोग..