आज यानी 5 मई को सोना-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 565 रुपए महंगा होकर 51,620 रुपए पर पहुंच गया है।
वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 2 बजे सोना 480 रुपए की गिरावट के साथ 51,090 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
अगर चांदी की बात करें तो ये 1,122 रुपए महंगी होकर 63,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। MCX पर दोपहर 2 बजे ये 1,341 रुपए की गिरावट के साथ 63,455 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,890.24 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 23.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।