इस वक्त देश भर में धनतेरस और दीपावली की धूम है। धनतेरस और दीपावली पर हर कोई सोने चांदी के आभूषण खरीदता है। हम आपको बताएंगे कि आखिर इस वक्त भारत में सोने चांदी के क्या रेट चल रहे है।
आखिर इस दिन लोग आभूषण क्यों खरीदते हैं?
दरअसल धनतेरस और दीपावली के समय पर सोना और चांदी खरीदने की परम्परा है क्योंकि सोना भगवान धन्वंतरि और कुबेर की धातु है। इसे खरीदने और घर में रखने से आरोग्य, सौभाग्य और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
चांदी चंद्रमा की धातु है। जो शीतलता प्रदान करती है। जिससे मन में संतोष रुपी धन का वास होता है। चंद्रमा मन और औषधियों का कारक ग्रह भी है। इसलिए किसी भी रोग को खत्म करने के लिए सोने या चांदी के बर्तन में औषधियां ली जाती है।
इसके अलावा इस दिन चांदी खरीदने से घर में यश, कीर्ति, ऐश्वर्य और संपदा में वृद्धि होती है। अब हम
पिछले साल धनतेरस और दिवाली के मौके पर कितना सोना बिका था?
कैट की रिपोर्ट पिछले साल इस त्यौहार के मौके पर करीब 15 टन सोने के आभूषणों यानी Gold Jewellery की बिक्री हुई थी।कैट ने अपने बयान में कहा था कि देशभर में लगभग 75,000 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई यानी करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई।
इसमें दिल्ली में 1,000 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में करीब 1,500 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में करीब 600 करोड़ रुपये के सोने की अनुमानित बिक्री हुई है थी। वहीं, दक्षिण भारत में, लगभग 2,000 करोड़ रुपये के सोने की बंपर बिक्री होने का अनुमान लगाया गया था।
अगर पिछले साल के सोने की कीमत की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं। वहीं अगर चांदी के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत पिछले साल लगभग 61 हजार रुपए प्रति किलो के आस पास थी।
अब आपको बताते हैं कि इस वक्त भारत में सोने की कीमत क्या है? आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इस वक्त सोने की कीमत 4715 रुपए प्रति ग्राम है जबकि चांदी की कीमत 57.70 रुपए प्रति ग्राम है यानी इस हिसाब से 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 57,700 रुपए है जो कि पिछले साल के मुकाबले कुछ कम है।