मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डी बराड़ की गिरफ्तार कैलिफोर्निया से हुई है।
बताया जा रहा है कि भारत की खुफिया एजेंसियों को इंटरनेशनल सोर्स से इस खबर पर बड़ा इनपुट मिला है। बताया गया है कि 20 नवंबर या उससे पहले कैलिफोर्निया में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को डिटेन कर लिया गया है।
फिलहाल इस मामले में कैलिफोर्निया की ओर से अब तक भारत सरकार को कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही वो पहला शख्स था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
इंटरपोल ने पिछले दिनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वो इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
गोल्डी बराड़ पर पहले भी हत्या या फिर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि वो कनाडा में बैठ कर ही अपना उगाही और हिट स्कवॉड का गैंग चलाता है।
आपको बता दें कि इसी साल 29 मई को पंजाब के मानसा गांव में दिनदिहाड़े सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय ये सनसनीखेज हत्याकांड हुआ था उस समय मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे।
इसी दौरान 6 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर कर फायरिंग की थी जिसमें मूसेवाला की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में अब तक चार शूटर गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि दो मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
पिता ने 2 करोड़ का इनाम देने की बात कही
आपको बता दें इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी का पता बताएगा, उसे वो अपनी जमीन बेचकर 2 करोड़ रुपये देंगे।
इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं।
आपको बता दे कि गोल्डी ने कैलिफ़ोर्निया सिटी में कानूनी मदद के जरिये राजनीतिक शरण की अपील लगाने की कोशिश की है।
ताकि वो पकड़े जाने पर भारत न जा पाए। जिसके लिए गोल्डी ने दो कानूनी जानकारों से भी मदद लेनी चाही है जिसमे एक वकील ने जब गोल्डी का अपराधिक बैकग्राउंड पता करा तो उसका केस लड़ने से मना कर दिया था उसके बाद उसने एक अन्य वकील की मदद ली।
राजनीतिक शरण तब लगाई जाती है जब आप ये दिखाने की कोशिश करे की आप जिस देश के रहने वाले है वहां आप पर जुल्म हुआ और आप को वहां पर न्याय नही मिल पाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गोल्डी बरार का ये एक पैतरा था ताकि वो भारत वापस न आ सके, और इसके लिए अगर गोल्डी कैलिफ़ोर्निया में कोई छोटा मोटा अपराध भी कर देता है।
तो जब तक उस अपराध की सुनवाई पूरी नही होती गोल्डी वहां पकड़े जाने के बाद भी भारत को प्रत्यर्पण से बच सके। ये पैतरा इसके पहले भी कई अपराधी गैंगस्टर आतंकी दूसरे देशों में अपनाते आए है। ताकि डिपोर्ट या प्रत्यर्पण से बच सके।