ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है।
दरअसल श्रेयस अय्यर ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।
अय्यर दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। BCCI ने अय्यर को लेकर आधिकारिक पुष्टि की है।
आपको बता दें श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
इस चोट के कारण वह नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था।
हालांकि सूर्यकुमार मौके का फायदा नहीं उठा सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर की वापसी के बाद सूर्यकुमार की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।