अक्सर हमें अस्पष्ट राईटिंग लिखने पर टीचर या पैरैंट्स टोक देते हैं ‘ये क्या डॉक्टरों की तरह लिख रहे हो’ क्योकि अधिकतर डॉक्टरों की लिखावट इतनी अस्पष्ट होती है कि इसे आम लोगों के द्वारा पढ़ना या समझना आसान नहीं होता है इसे दवाई देने वाला केमिस्ट ही समझ पाता है।
आपको बता दें कि इस बड़ी समस्या को गुगल अपने AI tool की मदद से सुलझाने जा रही है।
हम आपको बताते हैं कैसै सुलझनी जा रही है यह समस्या?
हाल ही में दिल्ली में Google in India इवेंट आयोजित किया जिसमें दिग्गज टेक कंपनी गुगल ने यह announce किया कि वह Ai (artificial intelligence) और ml(machine learning) पर आधारित एक ऐसा फीचर लाने जा रही है जिससे आम यूजर आसानी से डॉक्टर की लिखावट को पढ़ सकेगें।
Google India ke Research director डॉक्टर मनीष गुप्ता ने “फीचर को समझाते हुए कहा कि कंपनी की ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ना केवल केमिस्ट की बल्कि आम लोगों की भी हैंडराइटिंग समझने में मदद करेगी।

Ai tool कैसै पहचानेगा डॉक्टर की लिखावट ?
गुगल के इस announcement के बाद कई लोगों के मन में सवाल है कि यह कैसै काम करेगा? हलाकिं यह काम आसान तो नहीं है, और गुगल मुश्किल काम को हाल करने के लिए ही जाना जाता है। मीडीया रिपोर्टस के अनुसार गुगल ने इस प्रोजोक्ट के लिए अपोलो हॉस्पिटल के साथ पार्टनशिप की है।
इस टूल को गुगल लेंस में क्रिएट किया जाएगा जो badly written medical notes को डीकोड करेगा। यूजर को पर्चे की फोटो लेकर या गैलैरी सज अपलोड करेगे और ai डीकोड करेगा जिससे आम लोग भी पर्चे की लिखावट समझ सकेगें।
आपको बता दें कि गुगल लेंस का यूज अब तक plants, animals जैसै object को detect करने के लिए और language translate करने के लिए किया जाता है।
और गुगल लेंस के सबसे अधिक यूजर भी भारत में ही है।
आईए हम जानते हैं इस फीचर पर आम लोगों ने क्या रिएक्शन दिया है
Venkat Raman name के यूजर ने लिखा डॉक्टरों की हैंडराईटिंग पढ़ना और समझना बड़ी उपलब्धि है।
Reading & Understanding ‘Doctor’s handwriting’ is a great feat !
— Venkat Raman (@Venkat2811) December 20, 2022
Patrick gomes नाम के यूजर ने लिखा
Nice,
मुझे लगता है कि मेडिकल हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स आसानी से पढ़ सकते हैं कि प्रिस्क्रिपशन पर क्या लिखा है. चैलेंज फार्मासीज से दवा खरीदनेवालों के लिए। यदि यह मॉडल खरीदे गई दवाईयों के साथ prescription को मैच करने में मदद कर सकता है तो आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा।
वही Narayana ने लिखा
इस तकनीक का उपयोग करके patients का भी बेनिफीट हो सकता है। यदि स्कैनर दवा के शेडयूल को आसानी से पढ़ सकता है तो यह दवा के नाम के साथ patients के लिए अलार्म क्रिएट किया जा सकता है यदि डॉक्टरों के पास स्टैंडर prescription हो।
वही Karuna Datta नाम के यूजर ने इस फीचर की तारीफ करते हुए लिखा “great”