इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच का एक कैच खूब चर्चा में बना हुआ है। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शुभमन गिल ने एक झन्नाटेदार शॉट लगाया। गेंद बल्ले से लगने के बाद तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ी ही थी कि एक्स्ट्रा कवर पर मुस्तैद राहुल त्रिपाठी ने हवा में गुलाटी लगाते हुए गेंद को लपक लिया।
राहुल के इस शानदार कैच को सब देखते ही रह गए। वही कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने राहुल की तारीफ में कहा कि यह इस सीजन का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच है। इस विकेट का 50% श्रेय राहुल को जाता है। राहुल के इस कमाल के कैच को सोशल मीडिया पर खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है।