2035 तक दुनिया के आधे से ज्यादा लोग मोटे हो जाएंगे। वैसे तो फ़िलहाल पूरी दुनिया में 2.6 अरब लोग यानि कि 38% लोग वज़न बढ़ने और मोटापे से परेशान है।
विश्व मोटापा संघ ने एक नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा है कि 12 सालों में 4 अरब से ज़्यादा लोग मोटापे का शिकार होने वाले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इसको रोका नहीं गया तो जो मोटे लोगों की संख्या आज 7 व्यक्ति में से एक है वो 2035 तक बढ़कर 4 में से एक हो जाएगी।
मोटापे की वजह से चिंता इस बात की भी है अगर लोगों में मोटापा बढ़ा तो बीमारियां भी बढ़ जाएगी कैंसर, हृदय रोग और ऐसी ही तमाम बीमारियों का रिस्क भी बढ़ जाएगा।
फेडरेशन की रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि गरीब देशों में मोटापे के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और वो इस बीमारी का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।