साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी पिछले लंबे समय से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
हंसिका मोटवानी की शादी अपने सपनों के राजकुमार से हो गई है। जी हां 4 दिसंबर को हंसिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुहेल कथूरिया के साथ शादी कर ली है।

आपको बता दें कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं। तो वहीं दुल्हन के लिबास में हंसिका की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
अपनी शादी के दिन हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सिर से लेकर पांव तक साज श्रृंगार में हंसिका की ब्यूटी देखने लायक थी। शादी में हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का लहंगाा पहना। इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स के साथ कैरी किया। तो वहीं सुहेल कथूरिया ने इस खास दिन शेरवानी पहनी थी।

दूल्हा बने सुहेल कम हैंडसम नहीं लग रहे थे। सुहेल और हंसिका की ये वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं। मिडिल पार्टेड हेयर और ग्लोइंग मेकअप ने हंसिका के लुक में चार चांद लगाए।
तो वहीं हंसिका के कलीरे सबसे खास थे। कलीरों से लेकर चूड़ा तक सब कुछ हैरान कर देने वाला लगा।एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मंडप में हंसिका की शानदार एंट्री, वरमाला, फेरों की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

हंसिका और सुहेल की शादी की रस्में मुंबई में माता की चौकी के बाद से शुरू हो गई थी। इसके बाद कपल ने सूफी नाइट, मेंहदी, हल्दी, संगीत में जमकर धमाल किया। शादी के सभी फंक्शंस में हंसिका मोटवानी स्टनर लगीं।
उनके हर आउटफिट क्लासी थे। चाहे वो माता की चौकी में पहनी लाल साड़ी हो या हल्दी में पहना सफेद सूट। हंसिका की ब्यूटी से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

आपको बता दें जयपुर में हंसिका और सुहेल के शादी के फंक्शंस 2 दिसंबर से शुरू हो गए थे। सुहेल और हंसिका की ड्रीम वेडिंग की तरह उनका मैरिज प्रपोजल भी कम शानदार नहीं था। सुहेल ने अपनी लेडीलव को एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था।
कपल एक दूसरे का बिजनेस पार्टनर तो पहले से थे। अब वे लाइफ पार्टनर भी बन चुके हैं। हंसिका और सोहेल की शादी के वीडियो को एक्ट्रेस के फैन पेज से इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर किया गया है।
एक वीडियो में शादी में हो रही आतिशबाजी को साफतौर पर देखा जा सकता है, कि उनकी शादी में किस अंदाज से आतिशबाजी हो रही है।
आपकी याद को ताजा करते हुए हंसिका मोटवानी ने सोहेल के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था ये कपल एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और बिजनेस पार्टनर भी हैं।