दोस्तों आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी पर। विराट के कप्तानी छोड़ने से लेकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने और अब हार्दिक को कप्तान बनाने तक की जो बातें चल रही है इसी पर हम बात करेंगे।
साथ ही इस पर भी बात करेंगे कि हार्दिक पांड्या को अगर टी 20 और वन डे दोनो ही फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जाती है तो ये कितना सही होगा? भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 बेहद ही खराब रहा।
टीम इंडिया को साल के शुरुवात में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप और फिर टी 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
2021 में विराट ने छोड़ी थी T-20 की कप्तानी
16 सितंबर 2021 ये वो तारीख थी जब विराट कोहली ने खुद से ही टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। दरअसल विराट ने 2021 टी 20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
कोहली के इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान था। विराट कोहली ने कहा था कि वो बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ये फैसला ले रहे हैं। लेकिन वो वनडे और टेस्ट मैचों में कप्तानी जारी रखना चाहते हैं।
विराट से छीनी गई वन डे कप्तानी
लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये मान रहे थे कि व्हाइट बाल फॉर्मेट में 2 कप्तान नहीं हो सकते और हुआ भी ऐसा विराट को यही बात बोलकर वन डे कप्तानी से भी हटाया गया। उसके बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी।
विराट के बाद रोहित शर्मा तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। ऐसे में उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
रोहित की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल रहता है इसी वजह से जब से वो टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तबसे टीम ने 7,8 कप्तान बना लिए हैं। इस पर भी बहुत सारे सवाल उठे थे।
T-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को मिली T-20 की कप्तानी
हालांकि जब भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्ड कप में हार मिली और रोहित के बल्ले से रन नही निकले तो उन्हें टी 20 टीम से ड्रॉप करने की बात होने लगी। इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और हार्दिक पांड्या को टी 20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया।
युवा खिलाड़ियों से सजी ये टीम न्यूजीलैंड को टी 20 सीरीज में हारने में सफल रही। ऐसे में ये सवाल होने लगा कि अब हार्दिक को ही टी 20 टीम का कप्तान बना देना चाहिए। यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हार्दिक ने भी ये बयान दे दिया कि ये मेरी टीम है।
जिसके बाद लोग ये बात करने लगे कि हार्दिक को बोर्ड ने बता दिया है कि वो ही टी20 टीम के कप्तान होगें। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गई जहां पर टीम को वन डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि टीम ने टेस्ट सीरीज में जरूर जीत दर्ज की। अब श्रीलंका भारत दौरे पर आ रही है और इसके लिए टीम इंडिया का एलान भी हो गया है। टी 20 टीम के लिए हार्दिक को कप्तान बनाया गया है।
हार्दिक पांड्या हैं BCCI की पहली पसन्द
तो वहीं वन डे में रोहित शर्मा ही कप्तान हैं लेकिन वन डे में भी हार्दिक पांड्या उप कप्तान हैं। ऐसे में तो संकेत तो साफ है कि हार्दिक को आने वाले कुछ समय में वन डे और टी 20 में कप्तान बनाया जा सकता है।
लेकिन ये भी खतरे से खाली नहीं होगा। जिस तरीके से रोहित की फिटनेस पर सवाल हैं ठीक उसी तरह हार्दिक को फिटनेस पर सवाल उठते हैं कि क्या वो दोनों फॉर्मेट में लगातार खेल पाएंगे और कप्तानी कर पाएंगे?
हार्दिक की फिटनेस पर भी हैं सवाल
अगर हार्दिक पांड्या कप्तान बने तो कहीं रोहित शर्मा के जैसा ही हाल न हो जाए कि फिर टीम इंडिया को हर सीरीज में कप्तान ही बदलना पड़े। क्योंकि उनकी फिटनेस तो अभी फिलहाल भरोसा नहीं देती।
ऐसे में वन डे अभी रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए और आने वाले कुछ समय में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए ताकि वो लगातार अपनी परफॉर्मेंस में सुधार कर सकें और इनको कप्तानी की जिम्मेदारी देनी चाहिए।
हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को आईपीएल में चैंपियन बनाया है। जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी के मामले में अभी सबसे आगे रखा जा रहा है।
लेकिन अगर आईपीएल में चैंपियन बनाने की ही बात है तो रोहित शर्मा ने मुम्बई को 5 बार चैंपियन बनाया है लेकिन टीम इंडिया के लिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। हार्दिक को कप्तान बनाना तो ठीक है लेकिन अगर उनकी फिटनेस सही नहीं रही तो फिर टीम इंडिया का क्या होगा?