ICC की ताजा T-20 रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा हुआ है। बतौर ऑलराउंडर उन्होंने अपने T-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और T-20 में ऑलराउंडर की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह को भी बड़ा फायदा हुआ है।
दरअसल हार्दिक ने मोटेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे और 17 गेंद पर 30 रन की पारी भी खेली थी। इसके बाद वह T-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ा है। हार्दिक 250 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर मौजूद शाकिब अल हसन से दो प्वाइंट दूर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की थी और मोटेरा में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह 8 स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।