‘ कभी भाई तो कभी जान ‘ ये लाइन सोशल मीडिया छाया हुआ हैं दरअसल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फहाद अहमद से शादी की बात कहीं हैं
जिसके बाद वो ट्रोलर के निशाने पर आ गई। उनके इस पोस्ट पर बधाई से ज्यादा सवाल देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें फहाद अहमद कोई एक्टर नही दरअसल वो समाज वादी पार्टी के युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं

कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के बर्थडे पर उन्हे ट्वीटर पर भाई बोल कर विश किया था और अब उन्हीं से कोर्ट मैरिज कर ली हैं ये बात फैंस के गले से नही उतर रही हैं।