एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा वो शुरुआत में बहुत अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उसकी सच्चाई सामने आई। फिर एक दिन उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया। जी हां ये कहना है गंदी बात फेम अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का।
हाल ही में फ्लोरा ने अपने बॉयफ्रेंड के दुर्व्यवहार के बारे में बताया है। फ्लोरा को एक फिल्म प्रोड्यूसर से प्यार हुआ था।
धीरे धीरे रिश्ते में आया बदलाव: फ्लोरा सैनी
हर प्रेम कहानी की तरह इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत भी खूबसूरत थी, लेकिन धीरे-धीरे ये रिश्ता एक ऐसी दिशा में मुड़ गया, जहां फ्लोरा को अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो गया था। हाल ही में खुद एक्ट्रेस ने इस रिश्ते की सच्चाई बयां की है।
फ्लोरा सैनी ने हाल ही में अपने साथ हुए बुरे बर्ताव पर खुलकर बात की। आपको बता दें कि फ्लोरा ने मी टू के दौरान भी खुलासा किया था कि उनके लिवइन पार्टनर ने उन्हें सेक्शुअली अब्यूज किया था।
छोड़ने पर पैरेंट्स को मारने की दी थी धमकी
इस बारे में बात करते हुए फ्लोरा ने कहा कि कैसे वो उन्हें मार डालना चाहता था। उसने एक्ट्रेस को धमकी भी दी थी कि अगर फ्लोरा उसे छोड़ कर गईं तो उनके पेरेंट्स को मार देगा।
मीडिया से बातचीत में फ्लोरा ने बताया कि एक फिल्म प्रोड्यूसर उनका बॉयफ्रेंड था। उसके साथ रहने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। दरअसल बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा से कहा था कि वो साबित करें कि उससे वो कितना प्यार करती हैं।
शुरुवात में बहुत स्वीट था
एक्ट्रेस ने कहा, शुरुआत में वो इतना स्वीट था कि पेरेंट्स भी उसकी रिएलिटी नहीं देख पाए, लेकिन साथ रहने के एक हफ्ते के अंदर ही उसका असली चेहरा सामने आ गया। बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा की काफी ज्यादा पिटाई की।

फ्लोरा को समझ नहीं आया कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया था, जबकि वो एक अच्छा इंसान था। फ्लोरा के मुताबिक उस शख्स ने उनका फोन तक ले लिया था, ताकि वो किसी को बता ना पाए कि क्या हुआ है।
तो वहीं बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस को धमकी भी दी कि अगर उन्होने किसी को बताया और उसे छोड़कर जाने की कोशिश की तो वो फ्लोरा के माता-पिता की जान ले लेगा।
जब बॉयफ्रेंड ने मारा तो याद आई मां की बात
फ्लोरा ने आपबीती बताते हुए कहा कि एक रात उसने एक्ट्रेस को इतना मारा कि उनका जबड़ा ही टूट गया था। उसने उस रात कहा था कि वो उन्हें जान से मार डालेगा।
फ्लोरा को उस वक्त अपनी मां की कही वो बातें याद आईं कि जब भी किसी ऐसी परिस्थिति में फंसो, तो ये मत सोचो कि तुम्हारे पास पैसे है या नही, कपड़े है या नहीं, बस वहां से भाग जाओ।
फ्लोरा ने वही किया और भागकर सीधा अपने घर पहुंचीं। फ्लोरा इसके बाद अपने पेरेंट्स के साथ बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने बॉयफ्रेंड के कहने पर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।
बाद में किसी तरह फ्लोरा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। यहां पर सोचने वाली बात है कि पुलिस ने भी केस दर्ज करने से मना कर दिया था। हालांकि फ्लोरा ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।