हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को अपने ईवी ब्रांड वीडा के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। इसे वीडा V1 प्रो और V1 प्लस दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

V1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए और प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है। 2499 रुपए की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं। ये तीन कलर ऑप्शन वाइट, ऑरेंज और रेड में अवेलेबल है। स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म और वीडा सर्विसेज भी लॉन्च की गई है।
ADVERTISEMENT