हीरो मोटोकॉर्प ने नई हीरो पैशन XTEC लॉन्च कर दी है। ये बाइक कई एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 74,590 रुपए है। वहीं, डिस्क वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपए है। ये कीमतें एक्स-शोरूम शुरुआती हैं। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसमें मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
पैशन XTEC के इस अपडेट मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेगा। इस फीचर्स के साथ ये अपने सेगमेंट की पहली बाइक भी बन गई है। कंपनी का दावा है कि पुरानी हेलोजन लैंप की तुलना में हेडलैम्प यूनिट में अब 12% लंबी बीम है, जो बाइक की व्यूजल अपील को भी बढ़ाती है जो 3D ब्रांडिंग और रिम टेप को भी सपोर्ट करता है। बारिश जैसे मौसम में ये लाइट बेहतर विजिबिलिटी देगी।