ट्रैफिक से हमारा कीमती समय तो बर्बाद होता ही है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे सेहत को भी कुछ नुकसान हो सकता है।
जी हां एक नई स्टडी के अनुसार ट्रैफिक के शोर से हाइपरटेंशन यानि हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के रिसर्चर्स ने 40 से 69 वर्ष की उम्र के 2,40,000 से ज़्यादा ऐसे लोगों पर स्टडी की जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं थी।
लगभग 8 साल तक देखा गया कि कितने लोगों में ब्लड प्रेशर की दिक्कत आई। रिसर्चर्स ने पाया कि ट्रैफिक के शोर की वजह से 21,000 से ज़्यादा लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगी।
इसके अलावा जो लोग ट्रैफिक के शोर और वायु प्रदूषण से ज़्यादा घिरे रहते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम सबसे ज्यादा था।