एक 14 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण हो गया है सिंध सरकार ने हैदराबाद शहर से इस हिंदू लड़की के अपहरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जी हां अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया जाता है कि लड़की का हाल ही में हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से अपहरण कर लिया गया था, जब वह कहीं से घर लौट रही थी लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया ।
तो वहीं हैदराबाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे दो और हिंदू महिलाओं की घटना की भी जांच कर रहे हैं जो पिछले एक सप्ताह में हैदराबाद और मीरपुरखास में लापता हो गई थीं।
बता दें सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों और महिलाओं के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों में इस साल काफी वृद्धि देखी गई है इन घटनाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है। हाल ही में, एक बचाई गई लड़की ने स्थानीय अदालत को बताया कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और जबरन इस्लाम धर्म स्वीकर कराकर उससे शादी कर ली।