टीवी की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री हिना खान का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हिना खान हाल ही में अपने मैनेजर कौशल जोशी की शादी में गई थी और साथ ही हिना के अलावा टीवी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए थे,इस दौरान उन्होंने खूब मौज मस्ती की।
आपको बता दे शादी में जूता चुराई की रस्म सबसे जरूरी होती है और शगुन के तौर पर दूल्हा अपनी सालियों को पैसे देता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना खान ने अपने मैनेजर से जूता चुराई में एक या दो हजार नहीं, बल्कि लाखों रुपयों की डिमांड की थी
जी हां हिना ने अपने मैनेजर कौशल जोशी से 1 लाख 11 हजार रुपये की डिमांड की, कौशल ने हिना और बाकी लोगों की बात मानते हुए 75 हजार तुंरत दिए और बाकी के पैसे बाद में देने की प्रॉमिस की।