ओडिशा में चल रहे मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ मुकाबला 0-0 से बराबरी पर रहा।
राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुए इस मैच में दोनों टीमों को कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी गोल नहीं हो सका।
खेल के आखिरी मिनट में भी इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन डिफेंडर सुरिंदर कुमार ने शानदार डिफेंस करके इंग्लिश टीम की उम्मीदें तोड़ दी।
आपको बता दें भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराया था तो वहीं इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 19 जनवरी को वेल्स का सामना करेगी।
गोल औसत के मामले में इंग्लैंड भारत से फिलहाल तीन गोल से आगे है। ऐसे में भारत को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में काफी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।