होंडा कार्स इंडिया ने आज नई सिटी ई: HEV को 19.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि सिटी ई: HEV हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस उसकी पहली कार है।
नई जनरेशन होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा सेल्फ-चार्जिंग टू-मोटर हाइब्रिड सिस्टम है, जो 126 PS की पीक पावर और 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं स्टैंडर्ड पेट्रोल से चलने वाली सिटी ZX CVT 18.4kpl का दावा करती है।
इस कार को पेट्रोल कार की तरह तो चलाया ही जा सकता है, साथ ही ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह भी चल सकती है और हाइब्रिड मोड में यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर साथ-साथ भी चल सकती है।