माधुरी दीक्षित और पति डॉ नेने ने कल यानी सोमवार को अपनी शादी की 23वीं सालगिरह मनाई इस खास मौके पर डॉ नेने ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके पत्नी को विश भी किया। लेकिन आप को बता दें एक समय ऐसा था जब माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के बीच में अचानक से शादी कर ली और शादी बाद अभिनेत्री ने हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था हालांकि, अब सालों बाद उन्होंने एक बार फिर फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया है और लगातार काम करती जा रही हैं लेकिन पत्नी का सेलिब्रिटी होना कभी-कभी उनके पति के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है। जी हां ऐसा मैं नही ऐसा खुद उनके पति ने एक इंटरव्यू में कहा था।
डॉ नेने ने साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे कई बार पार्टनर का स्टार होना घर-गृहस्थी में मुसीबत बन सकता है।