अगर आपने भी UPI पेमेंट पर चार्ज लगने की खबरें पढ़ी हैं और हैरानी जता रहे हैं, तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि UPI पेमेंट पर 1 अप्रैल से आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है।
आपको बता दें NPCI यानी यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने साफकर दिया है कि UPI यूजर्स को ट्रांजैक्शन पर कोई अलग से चार्ज नहीं देना है।
बल्कि प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी प्रीपेड वॉलेट के जरिए किए गए पेमेंट पर इंटरचेंज फीस लगेगी। इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है।
UPI के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट को लिंक करके किया जाता है, ऐसे ट्रांजैक्शंस 99.9% हैं। ऐसे में बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट वाले ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं।