पाकिस्तान की सियासत में घमासान के बीच एक फैसला आखिर आ ही गया, जी हाँ, शनिवार देर रात इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया।
अब नए प्रधानमंत्री के लिए आज सोमवार को नामांकन जमा होंगे। वहीं विपक्ष द्वारा संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर शहबाज शरीफ को उम्मीदवार घोषित कर रखा है। इससे पहले रविवार को शरीफ ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा- कश्मीर का विवाद सुलझे बिना भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधर सकते हैं।