भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने कुछ समय पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म को लेकर कई सारे सवाल उठाए थे।
भारतीय टीम में राहुल की जगह को लेकर भी वेंकटेश ने निशाना साधा था।वहीं इस मामले में उनकी बहस मशहूर कॉमेंटेटर अकाश चोपड़ा से भी हुई थी।
तो वहीं अब वेंकटेश प्रसाद ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने कहा है कि मेरे अंदर किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है।

मुझे जो लगता है मैं वह बोल देता हूं। उन्होंने आगे कहा मैं केएल राहुल का सम्मान करता हूं, मैं उन्हें अंडर-16 के दिनों से जानता हूं।
इसके अलावा मैं उसके साथ काम भी कर चुका हूं, राहुल की क्षमता को देखते हुए उसे काफी मौके भी मिले हैं जो काफी सही भी है, लेकिन राहुल के पास जिस प्रकार की क्षमता है वह उस पर अभी तक खरे नहीं उतर पाए हैं।