UPSC की 2016 में टापर रही टीना डाबी जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही हैं। टीना डाबी 2013 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में होगी।बता दें कि टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी, लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी थी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। चुरू के कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे टीना से उम्र में 13 साल बड़े है और उनकी भी यह दूसरी शादी है। आईएएस बनने से पहले वह डॉक्टर रह चुके हैं।