“हे क्रिकेट प्रेमियों”,
आज हम बात करने जा रहे है , एक ऐसे अवार्ड्स कि जो, ज्यादा प्रचलित नही है लेकिन उसका इंतजार हर सच्चे क्रिकेट फैन को होता है।
“आईसीसी पुरस्कार!”
आईसीसी पुरस्कार, 13 श्रेणियों में दिया जाएगा । इन पुरस्कारों के पीछे का कारण उन युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना है, जिन्होंने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है।
इसके अवार्ड पैनल में कई क्रिकेट राइटर्स एंड ब्रॉडकास्टर शमिल है ।
आईये जांते है , इज अवॉर्ड इवेंट में दिए जाने वाले पहले अवार्ड के बारे में –
पहला पुरस्कार है–
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी –
यह पुरस्कार उस पुरुष क्रिकेटर को दिया जाता है जिसने– टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है ।
इसके नॉमिनीज हैं –
- बाबर आजम
- बेन स्टोक्स
- सिकंदर रजा
- टिम साउदी
अगला अवार्ड है –
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी –
ये अवार्ड अन महिला खिलाड़ी को जात है जिन्होंनेकुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो “2022 में हुए महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में”
इसके नॉमिनीज हैं –
- नट साइवर
- स्मृति मंधाना– ये एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है , जिन्होने 1290 रन बनाए है सिर्फ 38 मैचेस में
- अमेलिया केर – इनका रिकॉर्ड 1003 रन और 30 विकेट का है , सिर्फ 32 मैचों में
- बेथ मूनी

हम जिस अगले पुरस्कार के बारे में बात कर रहे हैं वह है –
आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर –
ये अवॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में, पुरुष कैटेगरी में बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मर को दिया जाता है ।
इसके नॉमिनीज हैं –
- बेन स्टोक्स
- जॉनी बेयरस्टो
- उस्मान ख्वाजा
- कगिसो रबाडा– इनका रिकॉर्ड 9 मैच में 47 विकेट का है । कमल की बात है ना।
दोस्तो , अब चलते हैं है दूसरे अवार्ड कि तरफ , जिसका नाम है –

आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ये पुरस्कार उस पुरुष खिलाड़ी को जात है, जिसका प्रसाददर्शन बेस्ट रहा हो, मेन्स वनडे क्रिकेट में।
इसके नॉमिनीज हैं –
- बाबर आज़म – आप मानेंगे नहीं , लेकिन, इन्होने सिर्फ 9 मैच में 679 रन बनाए है
- दूसरा नॉमिनेट है – एडम ज़म्पा
- सिकंदर रजा
- शाई होप
अगला अवॉर्ड है– आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर– अवॉर्ड के लिए , वो पुरुष खिलाड़ी नामांकित होते हैं है जिंका ओवरऑल परफॉर्मेंस बेस्ट राह मेन्स वनडे क्रिकेट में।
नॉमिनीज के नाम है –
- बाबर आजम– नौ मैचों में 679 रन
- एडम ज़म्पा – 12 मैचों में 30 विकेट
- सिकंदर रजा– 15 मैच में 645 रन और 8 विकेट
- शाई होप– 21 मैच में 709 रन
आगे चलते है, ICC मेन्स T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर– इस पुरस्कार के लिए उस खिलाड़ी को चुना जाता है जिसने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो “ मेन्स टी20 क्रिकेट” में
इसके नॉमिनीज की सुचि , कुछ प्रकार है –
- सूर्यकुमार यादव – जो की एक भारतीय खिलाड़ी है , जिन्होने 1164 रन बनाए है, 31 मैचों में , इनके अलावा अन्य खिलाड़ी भी नामांकित है , जिनके नाम है –
- सिकंदर रज़ा – 24 मैचों में 735 रन और 25 विकेट
- सैम कर्रन – 19 मैचों में 67 रन और 25 विकेट
- मोहम्मद रिजवान – 25 मैचों में 996 रन, नौ कैच और तीन स्टंपिंग
अगला अवॉर्ड महिला कैटेगरी का है , जिसका नाम है , आईसीसी महिला टी20ई क्रिकेटर ऑफ द ईयर– इस अवॉर्ड के लिए भारत की स्मृति मंदाना को नामांकित किया गया है । इंके साथ ही और खिलाड़ी जो नामांकित है , उनके नाम है –
- निदा डार
- सोफी डिवाइन
- ताहलिया मैकग्राथ
देश विदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए, मेल और फीमेल कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे है , जिसका नाम है –
- आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर– अवॉर्ड के लिए भारत से अर्शदीप सिंह नामांकित हैं , जिन्होंने – 33 टी-20 विकेट लिए है ।
- आईसीसी वूमेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर– अवार्ड के लिए , भारत की यशिता भाटिया को भी नॉमिनेट किया गया है , जिन्होंने 376 वनडे रन बनाए हैं है
इन सभी अवार्ड्स के अलावा , आईसीसी कुछ अन्य अवार्ड्स भी देगा , जिनमे से कुछ है –
- आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर,
- आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर,
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और,
- आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर