ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तारीख की घोषणा कर दी है, ये फाइनल मैच इस साल 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। 12 जून को इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन के तौर पर रखा गया है।
ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तकरीबन क्वालीफाई कर लिया है, जबकि दूसरी फाइनलिस्ट टीम के तौर पर अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो भारत का पहुंचना लगभग तय है।
ICC ने WTC के फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि ये फाइनल इस साल जून में इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।
मैच में रुकावट आने पर इसे एक दिन आगे बढ़ाया जा सके, इसलिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। इस फाइनल में पहली टीम के तौर ऑस्ट्रेलिया का खेलना तय है, ऑस्ट्रेलिया का प्वाइंट प्रतिशत 75.56 है।
जबकि दूसरी टीम के तौर पर भारत की दावेदारी सबसे मजबूत है, टीम इंडिया का प्वाइंट प्रतिशत 58.93 है।