इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को साल 2022 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बनने के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड को कई मैचों में जीत दिलाई है।
उनके कप्तान बनने से पहले तक जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, लेकिन स्टोक्स ने टीम की किस्मत पलट कर रख दी।
2022 में टेस्ट में 870 रन बनाने और 26 विकेट लेने वाले स्टोक्स को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी चुना गया था। मार्च में टीम की कमान संभालने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को दस में से नौ टेस्ट में जीत दिलाई है।
स्टोक्स इस पुरस्कार को जीतने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले एलिस्टेयर कुक ने साल 2011 में और जो रुट ने साल 2021 में ये उपलब्धि हासिल की थी।
स्टोक्स ने इस पुरस्कार के लिए मुकाबले में अपनी टीम के ही खिलाड़ी साथी जॉनी बेयरस्टो, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा।