भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बन गए हैं। वे यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने इसकी घोषणा कर दी है।ICC के इस खिताब के दावेदारों में इंग्लिश बल्लेबाज सैम करन, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा भी थे।
सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए।
इनमें दो सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव किसी एक साल में इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने।
उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था।