अगर आप रिटायर्ड हैं और पेंशन पाते हैं तो जल्द से जल्द पेंशन अकाउंट वाले बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें। हर साल पेंशनर्स को अपना पेंशन जारी रखने के लिए 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में जमा करना होता है। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है। ऐसा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है।
आपको बता दें केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी पेंशनधारकों को अपना पेंशन जारी रखने के लिए हर साल नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है।
हालांकि कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने 80 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को 1 महीने पहले यानी 1 अक्टूबर से ही जमा करने की अनुमति दी थी।
हर साल बड़ी संख्या में सेंट्रल गवर्नमेंट के पेंसनर्स बैंकों में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं, लेकिन अपनी सुविधा के अनुसार इसे डिजिटल तरीके से भी जमा किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिससे विदेश में रहते हुए भी इसे जमा किया जा सकता है।
आखिर किन किन तरीकों से कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं
पहला तरीका है कि पेंशनर पेंशन डिस्बर्सिंग बैंकों यानी PDAs में खुद उपस्थित होकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
अगर दूसरे तरीके की बात करें तो अगर पेंशनर्स फिजिकल रूप में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें किसी डेजिनेटेड ऑफिशियल के हस्ताक्षर के साथ लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। इसमें उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए छूट दी गई है।
तो वहीं अगर तीसरे तरीके की बात करें तो पेंशनर्स घर बैठे ही जीवन प्रमाण पोर्टल पर जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। आधार नियामक ने पेंशनर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी बॉयोमेट्रिक डिवाइसेज की डिटेल्स दी हुई है जिसे पेंशनर्स आधार नियामक की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अगर चौथे तरीके की बात करें तो नवंबर 2020 में पोस्टमैन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डोरस्टेप सर्विस लॉन्च हुई थी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक के जरिए ये सुविधा देती है। मोबाइल के जरिए इस सुविधा को हासिल करने के लिए पेंशनर्स को गूगल प्ले स्टोर से Postinfo App इंस्टॉल करना पड़ता है।
अगर बात करें पांचवें तरीके की तो देश भर में 12 सरकारी बैंक ऐसे हैं जो देश के 100 प्रमुख शहरों में डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं। इसके सर्विसेज के तहत लाइफ सर्टिफिकेट भी जमा होता है। इसके लिए मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल फ्री नंबर के जरिए बुकिंग की जाती है, फिर डोरस्टेप बैंकिंग एजेंट घर पर आकर पेंशनर्स को सेवाएं देता है।
तो वहीं अगर आप विदेश में रहते हैं तो भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं इसके लिए
आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट अपने किसी पहचान वाले व्यक्ति से जमा करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए लाइफ सर्टिफिकेट पर मजिस्ट्रेट, नोटरी, बैंकर या भारत के डिप्लोमेटिक रिप्रेजेंटेटिव के हस्ताक्षर हों। ऐसी स्थिति में भी व्यक्तिगत रूप से पेश होने की जरूरत नहीं है।