आयलरैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के सामने अब इंग्लैंड का टेस्ट है। आयरलैंड में खेली भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इस मुकाबले में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में चुनौती पेश करना था। रोहित कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अभी साफ नहीं है कि वे 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान कौन होगा। जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान परखने की बात कही जा रही है। बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन फास्ट बॉलर्स में से एक हैं। लेकिन, उनके साथ समस्या यह है कि उन्होंने अब तक किसी भी स्तर की क्रिकेट में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की है।