दुनियाभर के वैज्ञानिक डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसी दिमागी बीमारियों का परमानेंट इलाज ढूंढने में लगे हैं। इसी बीच इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इंसान में लक्षण आने से पहली ही इन रोगों का पता लगाने का तरीका ढूंढ निकाला है। स्टडी के मुताबिक, बीमारी होने के 9 साल पहले ही उसे डिटेक्ट किया जा सकता है।

नई स्टडी से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिन्हें पहले से भूलने की बीमारी का खतरा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल डिमेंशिया और पार्किंसंस डिसीज का कम से कम एक लक्षण दिखाई देने पर ही रोग को डायग्नोस किया जाता है। जबकि दिमाग में हो रहे ये बदलाव कई सालों या दशकों पहली ही होने लगते हैं।

स्टडी में शामिल वैज्ञानिकों ने 40 से 69 साल के 5 लाख प्रतिभागियों के बायोमेडिकल डेटा को एनालाइज किया। इसमें आनुवंशिक (जेनेटिक), लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी थी। डेटा में लोगों की याददाश्त, प्रॉब्लम-सॉल्विंग, प्रतिक्रिया देने का समय, चीजें पकड़ने की ताकत और वजन घटने-बढ़ने की जानकारी भी थी।

WHO के मुताबिक, 2030 तक 7.8 करोड़ लोग डिमेंशिया के मरीज होंगे।

नतीजों में पाया गया कि जिन लोगों को अल्जाइमर था, स्वस्थ लोगों के मुकाबले उनकी प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल, प्रतिक्रिया का समय, संख्या याद करने की क्षमता और जोड़ी मिलाने की क्षमता काफी खराब थी। जब इन लोगों की हिस्ट्री देखी गई, तब पता चला कि सालों पहले से इनकी दिमागी क्षमताएं कमजोर होती जा रही थीं।

रिसर्च में शामिल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के जूनियर डॉक्टर नोल स्वादिवुधिपोंग कहते हैं- मरीज में भूलने की बीमारी का कोई ठोस लक्षण दिखने के सालों पहले ही उसमें हल्के लक्षण आने लगते हैं। अब इस स्टडी की मदद से 50 साल से ज्यादा के ऐसे लोगों की पहले ही जांच की जा सकेगी, जिनका ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है, जो एक्सरसाइज नहीं करते और जिन्हें दिमागी बीमारियों का जोखिम ज्यादा है।
