बॉलीवुड के PK तो आपको याद ही होंगे जो अपनी अतरंगी पहनावे और बोल चाल से सबके दिमाग में बैठ चुके हैं। आज वहीं PK यानी आमिर खान का बर्थडे हैं।
आज यानी 14 मार्च को एक्टर आमिर खान पूरे 58 साल के हो चुके हैं। इनकी जिंदगी का एक किस्सा आज आपको हम बताते हैं।
दरअसल अमीर खान की जब पहली फिल्म ‘ कयामत से कयामत’ रिलीज होने वाली थी तो एक्टर बहुत नर्वस थे और खुद वो बाहर घूम घूम कर अपने फिल्म का पोस्टर चिपकाते थे।
यहां तक की वो ऑटो वाले से विनती करते थे ये मेरी पहली फिल्म का पोस्टर अपने ऑटो पर लगाने दे।
एक वो पुराना दिन था और एक आज का दिन हैं।