लाइव शो के दौरान एक कॉलर ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान को भगोड़ा, बेशर्म और बंदर कह दिया। कहा कि आप तो कहते थे, आखिरी गेंद तक लड़ूंगा, फिर क्या हुआ, आपकी हवा निकल गई। आपको शर्म आती नहीं। बंदर की तरह कुर्सी के लिए जिद कर रहे हैं। ये बातें सुनकर इमरान खिसिया गए और एंकर की तरफ कॉल कट करने के लिए इशारा कर दिया।