पाकिस्तान इस वक्त अपनी आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है। यहां तक कि पाकिस्तान की हालत कैसी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वहां के प्रधानमंत्री को मीटिंग बिना बिजली के करनी पड़ रही है।
पाकिस्तान में इस वक्त हर चीज की किल्लत है। लेकिन अपने देश की आर्थिक हालत सुधारने से ज्यादा वहां के नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। हर कोई एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा है।
इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर बड़ा आरोप लगाया है।
बाजवा मेरी हत्या करवाना चाहता हैं : इमरान खान
उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि बाजवा मेरी हत्या करवाना चाहते थे। इसके बाद मुल्क में आपातकाल लगवाना चाहते थे। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी यानी PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने लाहौर में एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में ये चौंकाने वाला आरोप लगाया है।
आपको बता दें इमरान खान जब से पाकिस्तान की सत्ता से बाहर आए हैं, तब से वो लगातार पूर्व सेना प्रमुख पर हमलावर हैं।

पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही खान के संबंध बाजवा के साथ तनावपूर्ण हो गए थे।
इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे संदेश भेजे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अब जनरल बाजवा के बारे में बात न करें क्योंकि वो रिटायर हो चुके हैं।
इमरान खान को 3 नवंबर को मारी गई थी गोली
इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा, हमले के बाद मैंने कहा था कि ये एक साजिश है। जनरल बाजवा अपने कार्यकाल का और ज्यादा विस्तार चाहते थे। ऐसे में वो मुझे मरवाकर पाकिस्तान में आपातकाल लगाना चाहते थे।
आपको बता दें कि इमरान खान पर बीते 3 नवंबर को दांए पैर में गोली मार दी गई थी। इमरान इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे।
इमरान खान पर ये जानलेवा हमला तब हुआ था जब वो लाहौर में एक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
इमरान खान पहले भी बाजवा पर आरोप लगा चुके हैं।

पूर्व सेनाध्यक्ष अब खान के मुख्य निशाने पर हैं, क्योंकि वो उन्हें सरकार में अपनी सभी विफलताओं का एकमात्र कारण मानते हैं इमरान खान ये भी आरोप लगाते हैं कि रिटायर्ड जनरल ने अमेरिकी साजिश के तहत उनकी सरकार को गिरा दिया था।
पिछले महीने खान ने बाजवा पर उनकी सरकार के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2019 में तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ा कर एक बड़ी भूल की थी।
29 नवंबर को रिटायर्ड हुए थे जनरल बाजवा
आपको बता दें साल 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनरल बाजवा का 3 साल का सेवा विस्तार किया था। जिसके बाद पिछले साल 29 नवम्बर को वो रिटायर्ड हो गए थे।
लेकिन सम्बंध बिगड़ते ही इमरान खान बाजवा पर निशाना साधते हुए अब कभी चूकते नहीं है। इमरान अब पाकिस्तान सेना के मुखर आलोचक बन चुके हैं। वो हर वक्त पाकिस्तानी सेना की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते।
बाजवा से अपने सम्बन्धों के बारे में बात करते हुए पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख देश में जवाबदेही नहीं चाहते थे, इसलिए उनके साथ उनके संबंध खराब हुए।

वजह जो भी हो इमरान खान अब किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस आना चाहते हैं और जिसके लिए वो सेना की आलोचना करते रहते हैं।
खैर ये भी सही है कि जब से पाकिस्तान बना है उसमें से आधे स ज्यादा वक्त तक सेना ने शासन किया है। पाकिस्तान की इस हालत के पीछे कहीं न कहीं सेना का भी रोल माना जाता है।