उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगरेप के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। क्रॉस फायरिंग में आरोपी इमरान के पैर में गोली लगी है। इमरान पर ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर इमरान को पुलिस ने घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी थी।
DCP प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को इमरान के कठौता झील के पास होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया, पुलिस के रोकने पर आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और क्रॉस फायरिंग की, इमरान के पैर में गोली लगी है, उसे लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उसके पास से असलहा मिला है।
नानपारा बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहकर ऑटो चलाता था। आरोप के मुताबिक, शनिवार को उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। छात्रा के साथ गैंगरेप करने में शामिल इमरान के दोस्त आकाश को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।
अब आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है दरअसल शनिवार को चिनहट फायर स्टेशन के पास घर वापसी के लिए जिस ऑटो में युवती बैठी, उसके ही ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ किया बलात्कार और फिर लावारिस छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता को आरोपी इकाना स्टेडियम के पास ले गए और वहीं गैंगरेप किया।
पीड़िता को 3 घंटे बाद जब होश आया तो वह ऑटो में थी। एक लड़का उसको दबाकर बैठा था। हुसैडिया के आसपास उसे ऑटो से नीचे फेंककर आरोपी फरार हो गए। पास में खड़ी 112 की गाड़ी के पुलिस कर्मियों से बदहवासी की हालत में उसने घर जाने के लिए मदद मांगी, घर पहुंचकर आपबीती परिवार वालों को बताई तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई।