रुपयो- पैसों, जेवरातों की चोरी के मामले यो आपने खूब सुने होंगे लेकिन बिहार के रोहतास जिले से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर चोरो ने 60 फीट लंबा लोहे का पुल ही चोरी कर लिया। मामला रोहतास जिले के अमियावर का है। आरा मुख्य नहर पर बने 60 फीट लंबे लोहे के पुल को चोर गैस कटर से काटकर, जेसीबी से उखाड़कर ले गए।
हैरानी की बात है की तीन दिन तक चोर इस पुल को काटने में लगे रहे और फिर इसका लोहा ट्रकों में भरकर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नही लगी। ग्रामीणों के पूछने पर खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बता कर इस पुल चोरी को अंजाम दिया गया। मामला सामने आने के बाद जूनियर इंजीनियर अरशद कमान शम्सी ने चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।