कान फिल्म फेस्टिवल 2022, दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। फ्रांस के रिवेरा शहर में आयोजित ‘कान 2022’ में भारतीय अभिनेत्रियां यहाँ लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं।दीपिका पादुकोण से लेकर हेली शाह तक कान फिल्म फेस्टिवल में मौजूद अभिनेत्रियां हर दिन कुछ अलग और हटकर करने की कोशिश करने में जुटी हुई हैं।
इस साल बॉलीवुड के कई नामी सितारे कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने जिसमें से एक नाम नरगिस फाखरी का भी रहा। हॉल्टर नेक गाउन पहन मिनमल मेकअप के साथ नरगिस कान के रेड कार्पेट पर किसी परी से कम नहीं लग रहीं थी। पिंक गाउन पर सिल्वर वर्क उनके इस आउटफिट को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा था, जिसके साथ उन्होंने डायमंड इयरिंग्स भी पहने हुए थे।
नरगिस ने बताया कि उनकी वहाँ काफी तारीफ हुई। वह सुपरमॉडल रह चुकी हैं पर यह बात बताने में जरा भी नहीं झिझकीं कि वह रेड कार्पेट पर काफी नर्वस थीं। नरगिस को भारत सरकार की तरफ से बुलाया गया था।