कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद अब भी जारी है। एक तरफ हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं मे हिजाब पहनकर शामिल होने को प्रतिबंधित किया है, तो वहीं दूसरी ओर हर बार इस पर विवाद सामने आ रहा है।
ताजा विवाद राज्य के उडुप्पी से आया है जहां, दो हिजाब पहनी छात्राओं को पीयूसी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। यह दो छात्राएं उन्हीं छह में से हैं जो हिजाब पहनने की इजाजत को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के बाद वे केंद्र से बाहर आ गईं। छात्राओ ने केंद्र पर पहुंचकर कॉलेज प्रशासन से हिजाब में परीक्षा में शामिल होने देने का निवेदन किया लेकिन कॉलेज प्रशासन ने हाइकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश देने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों छात्राएं वापस घर आ गईं।