महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के मसले पर विवाद छिड़ा हुआ है. इस विवाद के बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक बड़ा फैसला लिया है।अब सुबह की नमाज लाउडस्पीकर पर नहीं होगी।रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नही होगा। बुधवार देर रात साउथ मुम्बई की करीब 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अब सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के दी जाएगी.
बैठक इलाके की ‘सुन्नी बड़ी मस्जिद’ में की गई, जिसमें भायखला के मदनपुरा, नागपाड़ा और अग्रीपाडा इलाके के मुस्लिम धर्मगुरु इकट्ठा हुए।बैठक में तय किया गया कि कोर्ट के फैसले के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इन इलाकों में लाउडस्पीकर पर कोई अजान नहीं होगी. इसका पालन करते हुए मुंबई की मशहूर मिनारा मस्जिद में सुबह की अजान बिना लाउडस्पीकर के दी गई।