हमारे देश में लोगों के घर में कार दिखे हम उन्हे साधन सम्पन्न यानी अमीर कह सकते हैं। हमारे यहाँ कार एक सोशल स्टेटस माना जाता है, यहाँ तक कई गाँवों में बाईक रखना भी सोशल स्टेटस ही माना जाता है।
क्या आप ऐसे गाँव के बारे में सोच सकते हैं जहाँ सबके पास बाईक या कार नहीं बल्कि हवाई जहाज मौजूद है।
हैरान मत होइए ऐसा गाँव अमेरिका में मौजूद है, जहाँ सबके पास अपना एयरक्राफ्ट मौजूद है। इन्हे खाना खाने जाने हो या ऑफिस जाना हो लोग अपने हवाई जहाज से ही जाते हैं।
इस गाँव का नाम कैमरन एयर पार्क है जो अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौजूद है। आपको बता दें कि यहाँ रहने वाले अधिकतर लोग पेशे से पायलट हैं,उनका खुद के पास अपना एयरक्राफ्ट है।

यहाँ दूसरे फ्रोफेशन के लोग भी एयरक्राफ्ट रखना पसंद करते हैं।हाल ही में यहाँ की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इस गाँव की बात की जाने लगी।
आपको बता दें कि कैमरन पार्क 1963 में बनाया गया, यहाँ 124 घर है।
ये एक तरह की फ्लाइंग कम्यूनिटी है जहाँ शनिवार को लोग साथ होकर एक साथ एयरपोर्ट जाते हैं।
आप कहेगे कि गाँव में एयरक्राफ्ट कैसै चल सकता है?
यह गाँव यानी कैमरन एयर पार्क शहर की तरह ही विकसित है, यहाँ की सड़के चोड़ी बनाई गई है जिससे इसका उपयोग रनवे के रूप में भी किया जा सके।
यहाँ सड़क किनारे लगे साईनबोर्ड भी कम उँचाई पर लगे होते हैं ताकि जिससे एयरक्राफ्ट के पंख को नुकसान न पहुँचे।
यहाँ सभी लोगों के घर के सामने हैंगर बने होते हैं। हैंगर उसे कहते हैं जहाँ जहाज को रखा जाता है।
आपको बता दें कि अमेरिका में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हवाई जहाजों को बढ़ावा दिया गया, यहाँ कई सारे एयरपोर्ट बनाया गया। अमेरिका में 1939 में 34000 पायलट थे और 1946 में यह बढ़कर 4,00,000 हो गया।
द्वितीय युद्ध के बाद एयरफील्डस को रेसिंडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया। यहाँ रिटायर मिलिट्री और पायलट रहते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क है।
कैमरन एयर पार्क में सड़क के नाम भी हवाई जहाज के नाम पर रखा जाता है जैसै कि बोइंग रोड।
आपको इस अनोखे गाँव के बारे में जानकर कैसा लगा हमे अवश्य बताएँ।