यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हुई है। इसमें भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच होना चाहिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले कि UN जल्द कार्रवाई नहीं करता तो उसके होने का मतलब नहीं है। उधर, जंग के 41 दिन मोतिझिन शहर में मेयर, उनके पति और बेटे के साथ कुल 5 शव मिले। सभी के हाथ पीछे बंधे हुए थे।