उत्तर प्रदेश में बारिश जहां किसी जमाने में शुकून देती थी वहीं आज लोगो की जान ले रही हैं। और साथ ही उनका भविष्य बारिश में डूबो रहीं हैं। जी हां सोमवार को कई जिलों में मकान और बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हो गए हैं इसके अलावा फसलों और सब्जियों को भी काफी नुकसान हो रहा है ।
बता दे झांसी के रक्सा और मऊरानीपुर क्षेत्रों में बिजली गिरने से छह लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और कानपुर में ढाबे का छज्जा गिरने से मालिक की मौत हो गई तो वहीं मैनपुरी में दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई साथ ही बिजनौर में 12 मकानों की छत गिर गई अमरोहा में भी एक महिला की मलबे में दबने से जान चली गई। ये सारी मौते मौसम के बदलने और तेज बारिश की वजह से हुई है
तो वहीं किसानों का हाल आप को बता दे मैनपुरी के किसनी और कासगंज के ढोलना व गंजडुंडवारा में बर्बाद फसल देखकर तीन किसानों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मौतें फसल बरबाद होते देख हार्टअटैक से हुई हैं। उधर, मथुरा में बारिश से तबाह हुए किसानों ने तरोली में प्रदर्शन भी किया।
अब आप को बताते है बारिश को लेकर सरकार का क्या आदेश हैं
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की आधिकारिक घोषणा के साथ ही मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को लखनऊ के सभी स्कूल चाहे प्राइवेट हो या गवर्मेंट सभी बंद रहेंगे और साथ ही उच्च शिक्षा संस्थान भी बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक राज्य में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.